Dev Diwali 2022 : देव दिवाली पर इस जगह जरूर जलाएं दीपक | Boldsky *Religious

2022-11-06 429

कार्तिक मास में दो दिवाली के पर्व होते हैं. एक जिन्हें मनुष्य मनाता है और दूसरी दिवाली देवों द्वारा मनाई जाती है. दोनों की दिवाली को देशभर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. कार्तिक मास की अमावस्या को धरती पर दिवाली का पर्व मनाया जाता है. और कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्वर्ग में देवताओं द्वारा दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 7 नवंबर के दिन मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता स्वर्ग से गंगा नदी में स्नान के लिए आते हैं. इसलिए वाराणसी के गंगा घाट को दीयों से जगमग कर दिया जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन दीपदान का भी विशेष महत्व है. इसलिए लोग घरों में और घर के बाहर दीप जलाते हैं

There are two Diwali festivals in the month of Kartik. One is celebrated by humans and the other Diwali is celebrated by the gods. Diwali of both is celebrated with great pomp across the country. The festival of Diwali is celebrated on the earth on the new moon of Kartik month. And on the day of Kartik Purnima, the festival of Diwali is celebrated by the gods in heaven. This year this festival will be celebrated on 7th November. It is believed that on this day the gods and goddesses come from heaven to bathe in the Ganges river. That is why the Ganga Ghat of Varanasi is lit up with diyas. Not only this, Deepdan also has special significance on this day. That's why people light lamps in homes and outside the house.

#DevDiwali2022

Free Traffic Exchange

Videos similaires